पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुम्बले जो 2017 मे भारतीय टीम के कोच बने थे किन्तु अपने कोच बनने के एक साल के अन्दर ही उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अनिल कुम्बले ने यह इस्तीफा चैम्पियनस ट्रॉफ़ी 2017 मे भारत की पाकिस्तान के 180 रनो से हार के बाद दिया था।
उस समय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान विराट कोहली और कोच कुम्बले मे सामंजस्य ने बैठ पाने के कारण कुम्बले द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की बात सामने आ रही थी।
विराट को अनिल कुम्बले के काम करने का तरीका पसंद नही आ रहा था। इस पुराने विवाद पर हाल ही मे उस समय बीसीसीआई के जनरल मैनेजर रहे रतनाकर शेट्ठी ने उस समय हो रहे विवाद के पीछे के बहुत सी बातो पर से पर्दा उठाया।
रतनाकर शेट्टी ने हाल ही मे पब्लिश हुई उनकी किताब ‘ओन बोर्ड: टेस्ट, ट्रायल, ट्रायंफ’ मे इस घटना के पीछे की सभी वजह विस्तार से बतायी।
उन्होने बताया की “बहुत से सदस्य अनिल कुम्बले को कोच के रूप मे नही देखना चाहते थे। कप्तान और कोच मे सही तरह से सामंजस्य नही बैठ रहा था। चैम्पियनस ट्रॉफ़ी 2017 के फाइनल से पहले लंदन मे टीम मैनेजमेंट की एक मिटिंग रखी गयी थी।”
इसके आगे रतनाकर शेट्टी बताया की “विराट, अनिल, जौहरी, अमिताभ चौधरी और डॉ श्रीधर ने मीटिंग मे भाग लिया था। विराट अनिल के कोचिंग कें तरीके से खुश नही थे। उनके अनुसार कुम्बले खिलाडियो का सही तरह से साथ नही देते थे और खिलाडियो के अन्दर तनाव पैदा कर देते थे।”
इसके बाद फाइनल मे पाकिस्तान से हार के बाद अनिल ने 20 जून 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और रवि शास्त्री टीम के नये कोच बने।
