भारतीय टीम एडिलेड पहुँच चुकी है और यहाँ 10 नवंबर को सेमीफाईनल में इंग्लैंड से टक्कर लेती हुई नजर आएगी। इस सेमीफाईनल के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। एडिलेड जाने के क्रम में कुछ ऐसा हुआ जिसकी फ़िलहाल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही।
दरअसल हर टीम को हवाई जहाज में यात्रा करते वक़्त 4 बिजनेस क्लास की सीट आईसीसी मुहैय्या कराती है और अक्सर इन सीटों पर टीम के कोच, कप्तान, उपकप्तान और मैनेजर सफर करते हैं लेकिन भारतीय टीम के कोच, कप्तान और किंग कोहली ने इनका उपयोग नहीं किया।
इन लोगों ने ये सीटें अपने गेंदबाजों को दे दी ताकि उनकी यात्रा और भी आरामदायक बन जाए क्योंकि टीम के बाकी सदस्यों से ज्यादा थके हुए टीम के गेंदबाज होते हैं। इसके ऊपर से आगे एक बड़ा सेमीफाईनल भी आने वाला है जिसके लिए इन गेंदबाजों का ध्यान रखा जाना जरूरी है।
इस विषय पर एक भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने यह बयान दिया है कि “टूर्नामेंट के पहले ही हमनें यह निर्णय ले लिया था कि चूंकि तेज गेंदबाजों को टीम के बाक़ी खिलाड़ियों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है इसलिए उनके पैरों को ज्यादा से ज्यादा आराम देना काफी आवश्यक है”।
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस नेक कार्य की सराहना पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। बदले में फैन्स बस यही चाहते हैं कि इस बार टीम इंडिया सेमीफाईनल और फ़ाइनल का मुकाबला जीत कर टी20 विश्वकप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा ले।