पाकिस्तान क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों की जब बात की जाती है तब कहीं न कहीं वकार यूनुस का नाम सामने आ ही जाता है। 1989 से लेकर 2003 तक पाकिस्तानी क्रिकेट की जान रहे इस पूर्व कप्तान की गेंदबाजी के चर्चे आज भी हुआ करते हैं।
2003 विश्वकप के बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने सन्यास ले लिया और बाद में जाकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग भी इन्होंने लंबे समय तक दिया। हालाँकि इनके ऊपर कई बार पक्षपात करने के आरोप भी कई खिलाड़ियों के द्वारा लगाए गए।
अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी नाम शुमार हो गया है। हाल ही में लाइव टीवी पर इस पूर्व गेंदबाज ने कहा है कि वकार यूनुस ने कई बार दूसरों का गुस्सा भी उन पर उतारा है।
आमिर ने बताया कि 2010 में ऑस्ट्रेलिया के गाबा में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था जहाँ पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में आमिर ने 10 ओवर में 3 की औसत से रन खर्च करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे।
इसके बावजूद वकार यूनुस ने मैच के बाद उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए थे और उन्हें फटकार भी लगाई थी। आमिर का कहना है कि वकार यूनुस को ऐसा लगता था जो वो कह रहे हैं वही हमेशा सही होता है जबकि जो खिलाड़ी मैदान में सक्रिय है उसे कुछ मालुम ही नहीं है।
Even 17 year old Mohammad Amir had issues with Waqar Younis it’s nothing new pic.twitter.com/nOadxLCQyo
— Ghumman (@emclub77) November 7, 2022
