दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक़्त दो सेमीफाईनल और 13 नवंबर के विश्वकप फाईनल पर ही टिकी हैं। आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पहले सेमीफाईनल में एक दूसरे से टकराएंगे जबकि कल दूसरा सेमीफाईनल मैच कल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट फैंस का एक बहुत बड़ा वर्ग यह चाहता है कि इस बार टी20 विश्वकप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो फ़ाइनल का रोमांच कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा। लेकिन उसके लिए भारत और पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को मात देना पड़ेगा।
इसी विषय पर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान और विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक जोस बटलर ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि भारत और पाकिस्तान का फ़ाइनल मैच ना हो।
बटलर का कहना है कि जितने भी फैन्स भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्वकप फाईनल का ख्वाब देख रहे हैं उन्हें बहुत निराशा होने वाली है। अब देखना होगा कि कल एडिलेड में इन दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी पड़ता है। इसके अलावा बटलर ने डेविड मलान और मार्क वुड की स्तिथि पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि यदि कल सेमीफाईनल मैच से पहले यदि ये दोनों फिटनेस टेस्ट में खुद को साबित कर पाते हैं तभी इन्हें प्लेईंग 11 में लेने पर विचार किया जाएगा। भारतीय फैन्स की नजरें कल विशेष रूप से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर रहने वाली हैं।
