भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक़्त एडिलेड में टी20 विश्वकप का सेमीफाईनल मैच खेला जा रहा है और इस मैच में भारत के विराट कोहली ने एक बेहद महत्वपूर्ण कारनामा किया है जो कि अब तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था।विराट कोहली आज टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के प्रथम बल्लेबाज बन गए हैं। इस आंकड़े को अब तक कोई नहीं छू पाया था।
हालांकि आज तक जाने कितने ही दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज हुए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई।लेकिन उतना काफी नहीं था। विराट कोहली ने आज एक दफा फिर से यह दिखाया है कि क्यों उन्हें वर्तमान में विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है।
दूसरी ओर आज इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए जबकि राहुल ने केवल 5 रन बनाए। जबकि आज सूर्यकुमार यादव भी आज बल्ले से कुछ ख़ास करने में नाकामयाब रहे और मात्र 14 रनों पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर संभाला।
देखना होगा कि भारतीय टीम इस मैच में कितने रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रख पाती है। आपको यह भी बता दें कि विराट कोहली ने आज के मैच में इस टूर्नामेंट का अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है लेकिन इसके ठीक बाद अपना विकेट गवा बैठे।