भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप का सेमीफाईनल मैच इस वक्त एडिलेड में जारी है और भारतीय टीम ने इंग्लैंड के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बोर्ड पर लगाए। इस लक्ष्य के पीछे हालांकि सबसे बड़े वजह रहे हार्दिक पंड्या।
जिन्होंने आज केवल 33 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। आज के इस मैच में भारत के बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हर जगह फैन्स करते नजर आ रहे हैं।
20वें ओवर के दौरान क्रिस जॉर्डन 2 गेंद फेंक चुके थे और पन्त-पंड्या की जोड़ी बस 2 रन ही इन दो गेंदों पर ले पाए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर पन्त स्ट्राइक पर थे। वह इस गेंद को हिट करने में नाकामयाब रहे पर चाहते थे कि पंड्या किसी तरह स्ट्राईक पर आ जाएं।
ऐसा करना टीम के लिए काफी ज्यादा आवश्यक था क्योंकि हार्दिक कमाल के लय में थे और अगली 3 गेंदे वो खेलें ये काफी आवश्यक था। हार्दिक पंड्या ने सिंगल लेने के लिए दौड़ लगा दी थी और पन्त ने खुद की कुर्बानी देते हुए क्रीज छोड़ दिया और रनआउट हो गए।
चूंकि पन्त इस गेंद को हिट कर पाने में नाकामयाब रहे थे इसलिए विकेटकेपर ने तुरंत गेंद क्रिस जॉर्डन की तरफ फेंक दिया जिसके बाद पन्त को पवेलियन जाना पड़ा। पन्त के इस कार्य की तारीफ काफी क्रिकेट फैंस कर रहे। अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के गेंदबाज कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं।
