भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको निराश कर दिया। यह टीम पहले फैंस को आस देती है और फैंस को भी उनके अच्छा प्रदर्शन देख कर यह विश्वास होता है की टीम इस बार खिताब जीतकर उन्हें गौरवान्वित करेंगे लेकिन अंत में जाकर खिताब से सिर्फ 1 या 2 कदम दूर रहकर चूक जाती हैं।
भारतीय टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ सेमिफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से बुरी तरह से हारी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट निराशा के साथ समाप्त हुआ है। यह भारतीय फैंस के लिए एक ना भूलने वाला दिन बन गया।
यह भारत की 2014 टी 20 विश्वकप से मिली लगातार 7वी नाकआउट मैच की हार है। भारतीय टीम 2014 में फाइनल, 2015 में ओडीआई विश्वकप के सेमीफाइनल, 2016 में सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल, 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल, 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार चुकी है।
अब इसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट माइकल वॉन ने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की आलोचना की। उन्होंने कहा की “व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है। 2011 में खुदके घर पर उन्होंने ओडीआई विश्वकप जीतने के बाद उन्होंने क्या हासिल किया? कुछ भी नही।”
