पाकिस्तान की टीम 9 नवम्बर को सेमीफाईनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद फाईनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म में लौटने की घोषणा की थी।
वो भी ऐसे वक़्त में जब पाकिस्तान को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। बाबर आजम ने जहाँ 53 रनों की पारी खेली थी वहीं उनके साथी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी 57 महत्वपूर्ण रन बनाए। हालांकि इस मैच से पहले कई दफा पाकिस्तान के कप्तान की खूब आलोचना हुई थी।
कई क्रिकेट पंडितों ने लाइव टीवी पर आकर यह भी कहा था कि बाबर आजम को ओपनिंग छोड़ कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इन आलोचकों पर निशाना साधते हुए बाबर आजम ने बड़ी विनम्रता पूर्वक एक बयान दिया है।
न्यूजीलैंड को हराने के बाद उन्होंने कहा कि “ये जीत आप इंजॉय करें। पाकिस्तान में जो अवाम है और जो यहाँ पे क्राउड था, वो भी इंजॉय करें। और जो टीवी पर बैठे हैं वो भी इंजॉय करें”। आपको बता दें कि अब 13 नवम्बर को बाबर की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड के जोस बटलर भी भारत पर सेमीफाईनल में 10 विकेट से जीत प्राप्त करने के बाद काफी आत्मविश्वास में हैं और उनकी टीम 13 नवम्बर के फाइनल मैच में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। देखना होगा कि यह मुकाबला कितना रोमांचक होता है।
