रविवार 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न के मैदान पर टी 20 विश्वकप के विजेता का फैसला हो जायेगा। मेलबर्न के मैदान पर फाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने सबको हैरान करतें हुए फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को तो वही इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में करारी हार दी ।
दोनो ही टीमें अभी शानदार फॉर्म में है और फैन को अब एक रोमांचक मुकाबले की आस लगी है। साथ ही दोनो टीमों के खिलाड़ी भी इस बड़े मुकाबले के लिए काफी तैयारी करते हुए उत्सुक होंगे। लेकिन इस महामुकाबले से पहले फैंस के लिए एक बड़ी और बुरी खबर आ रही है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 13 और 14 नवंबर को मेलबर्न में बहुत भारी लगभग 95 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि बारिश के लिए एक अतिरिक्त दिन का समय निर्धारित है और अब उसमे 2 घंटो का समय और बढ़ा दिया।
हाल ही में आए एक नियम के अनुसार विजेता का फैसला करने के लिए दोनो टीमों के बीच कम से कम 10 ओवर्स का खेल होना अनिवार्य है। लेकिन फाइनल वाले दिन 13 नवंबर और एक अतिरिक्त दिन 14 नवंबर दोनो दिन ही अगर बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है तो इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।
