भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने फैंस को निराशा दी हैं। भारतीय टीम जिसे इस बार के टी 20 विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था ने सेमीफाइनल में हार के बाद अपना टी 20 विश्वकप 2022 का सफर खत्म किया। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन डिफेंड नही कर पाई।
इस हार के बाद से ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट पर बहुत से सवाल खड़े हो रहे है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ पर सवाल खड़े करते हुए एक बड़ा और प्रभावी सुझाव दिया है जो की अब एक विचारणीय विषय बन गया है।
उन्होंने सुझाव दिया की भारतीय टीम टेस्ट और टी 20 में अलग अलग कोचिंग स्टाफ रखने की बात कह डाली। साथ ही उन्होंने टी 20 में भारतीय टीम के मेंटर के रूप में एबी डिविलियर्स को शामिल करने की बात कह डाली। उन्होंने कहा की “हम टी 20 और टेस्ट में एक जैसा स्टाफ नहीं रख सकते। टी 20 के लिए हमे बेस्ट स्टाफ चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा की ” हमने टी 20 विश्वकप के लिए एबी डिविलियर्स को मेंटर के रूप में शामिल क्यों नहीं किया। वह टीम का अच्छे से मार्गदर्शन कर सकते थे। वह खिलाड़ियों को नए अच्छे शॉट्स लगाने के बारे में बता सकते थे। टी 20 में आपको युवा टैलेंट चाहिए होता है। 2007 में हमारे पास एक नई टीम बिना किसी बड़े नाम के थी और उन्होंने स्वतंत्रता पूर्वक खेलकर खिताब जीता।”
