क्रिकेट खबर

3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें “2024 के टी20 विश्वकप” के लिए अभी से किया जाना चाहिए तैयार

टी20 विश्वकप

इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए गए टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद भारतीय खेमे को एक बात तो अच्छी तरह से समझ में आ गई कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपकी टी20 टीम के पास कितना अनुभव है। इस फॉर्मेट में आपको ज्यादा से ज्यादा युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की आवश्यकता पड़ती है।

क्योंकि वे आपको गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो अभी तक भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन अगर इन पर अभी से ध्यान दिया गया तो 2 साल बाद होने वाले टी20 विश्वकप में ये टीम के काफी काम आ सकते हैं।

  1.रजत पाटीदार
2022 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साबित किया कि वे बड़े मैचों में भी निडर हो कर प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। आईपीएल के प्लेऑफ्स में इन्होंने एक शतक जड़ा था जबकि राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध दूसरे क्वालीफायर मैच में भी इन्होंने कमाल की पारी खेली। अगर इन्हें अभी से उचित मौके प्रदान किए गए तो यह एक मैच विजेता साबित हो सकते हैं और आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में टीम के काम आ सकते हैं।

  2.मोहसिन खान
ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे। अर्शदीप सिंह के बाद एक और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम इंडिया के बड़ा काम आ सकता है। चूंकि अभी अगले टी20 विश्वकप में 2 साल का समय है तो तब तक यह गेंदबाज खुद में और ज्यादा सुधार कर अपने आप को एक खतरनाक तेज गेंदबाज में तब्दील कर सकते हैं। बशर्ते बीसीसीआई अभी से इन्हें मौके दे।

  3.अभिषेक शर्मा
सनराइज़र्स हैदराबाद के इस युवा ऑलराउंडर की काबिलियत से तो हम सब भलि-भांति परिचित हैं। इस खिलाड़ी की ख़ास बात यह है कि ये एक ओपनर बनकर तबाही भी मचा सकते हैं, जरुरत पड़ने पर एक फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं और इन दोनों चीजों के अलावा अभिषेक बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। अब ऐसा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top