रांची में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान रेलवे की टीम और महाराष्ट्र की टीम एक दूसरे से टकराई जहाँ महाराष्ट्र के कप्तान ने एक और शतक जड़ कर सनसनी मचा दी है। इस मुकाबले में रेलवे की टीम ने महाराष्ट्र के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने मात्र 38.2 ओवरों में ही उस लक्ष्य को पा लिया और 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत बैठे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्कों और 8 चौकों के साथ 124 रनों की पारी खेली।
जबकि उनका साथ दिया सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने, शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए त्रिपाठी ने 75 रन बनाए। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी की पिछली 6 पारियों में कुल 5 शतक जड़ चुके हैं।
उन्होंने इस घरेलु सीरीज में जो पारियां खेली हैं वो कुछ इस प्रकार हैं : 136, 154*, 124, 21, 168 और आज रेलवे की टीम के खिलाफ 124। उनके इस फॉर्म को देख कर यदि अभी सबसे ज्यादा खुश कोई हैं तो वो हैं चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस।
वे यही चाहेंगे कि ऋतुराज गायकवाड़ अपना यह लय कायम रखें और आईपीएल के अगले सीजन में भी कुछ इसी तरह का जलवा बिखेरें। आशा है कि इन बेहतरीन प्रदर्शनों के बाद जल्द से जल्द ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम में भी खुद को स्थाई रूप से शामिल कर पाएंगे।
