आज मेलबर्न के मैदान में यह फैसला हो जायेगा की इस समय टी 20 क्रिकेट में कौनसी टीम सबसे सर्वश्रेष्ठ है जब पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आपस में टी 20 विश्वकप का खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अभी टॉप फॉर्म में है और दोनो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए उत्सुक है।
वही दूसरी और एक खिताब जीतने के अलावा भी आईसीसी के द्वारा इनामी राशि के तौर पर एक अच्छी खासी रकम आईसीसी के द्वारा मिलेगी। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को भारतीय रूपयों में करीब 13 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। वही फाइनल हारने वाली टीम को 6.25 करोड़ के आस पास की राशि मिलेगी।
सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम को लगभग 3.6 करोड़ रूपए की राशि मिलती है। पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों को भी 32 लाख के आस पास की राशि प्राप्त होगी। वही हर एक मैच जीतने के लिए टीमों को लगभग 32 लाख रूपए की राशि मिलती है।
ऐसे में भारतीय टीम ने कुल चार मुकाबले में जीते और सेमीफाइनल में पहुंची। इस हिसाब से भारत को कुल 4.56 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। लेकिन इस राशि से फैंस को वह खुशी नही मिलेगी जिसकी वह आस लगाए बैठे थे।
