क्रिकेट खबर

5 ऐसे खिलाड़ी जिनकी मांग अगले आईपीएल ऑक्शन में होने वाली हैं बहुत ज्यादा, इनके लिए आपस में भिड़ेंगी कई टीमें

सैम कुरेन

अगले वर्ष के आईपीएल के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं और अगले महीने 23 तारीख को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का भी आयोजन किया जाने वाला है। हालांकि इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों का भविष्य तय होगा पर कुछ खिलाड़ी लगभग सभी टीमों के रडार पर रहने वाले हैं।

ये सभी क्रिकेटर्स पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तबाही मचा चुके हैं और इनमें से कुछ ने तो अभी हाल ही में आयोजित टूर्नामेंट टी20 वर्ल्डकप में भी कमाल का खेल दिखाया है। हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे।

   1.जोशुआ लिटल
आयरलैंड के इस युवा गेंदबाज के प्रदर्शन पर गौर करें तो पिछले 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ये 39 विकेट चटका चुके हैं और इनकी इकोनॉमी भी बस 7.5 के करीब ही है। ये आंकड़े दिलचस्प हैं। टी20 विश्वकप में इन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक कमाल का हैट्रिक भी लिया था। इस टूर्नामेंट में ये 7 मैच खेले और 11 विकेट अपने नाम किया।

   2.राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका के इस विस्फोटक बल्लेबाज के पास टी20 क्रिकेट में गजब का अनुभव है और साथ ही इनके आंकड़े भी कमाल के हैं। हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इनकी वापसी हुई और उसके बाद से अब तक ये 11 टी20I खेल चुके हैं जिनमें इन्होंने 176 के स्ट्राईक रेट से 372 रन बनाए हैं। आईपीएल टीमों में इन्हें लेकर खूब खींचा-तानी होने वाली है।

   3.कैमरुन ग्रीन
इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मांग भी अगले मिनी ऑक्शन में काफी ज्यादा रहने वाली है। एकदिवसीय मैचों में इन्होंने अब तक 12 मैचों में 270 बनाए हैं जबकि 11 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं टी20I में इन्होंने 8 मैच खेलते हुए लगभग 176 की स्ट्राईक रेट से 139 रन बनाए और 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

   4.सैम कुरेन
2022 टी20 विश्वकप के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट सैम कुरेन इस मिनी ऑक्शन में हर टीम की नजर पर रहेंगे। टी20 विश्वकप में इन्होंने 6 मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को कई मौकों पर संभाला। इनके अंदर बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है जिसकी वजह से यह एक खतरनाक ऑलराउंडर बन जाते हैं।

   5.बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को इस समय विश्व का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर माना जा रहा है। पाकिस्तान के विरुद्ध 13 नवंबर को खेले गए टी20 विश्वकप फाईनल में भी इन्हीं की पारी ने इंग्लैंड को विजय की ओर धकेला। आने वाले ऑक्शन में इनकी डिमांड आईपीएल टीमों के बीच बहुत ज्यादा होने जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top