पकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और टीम को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने उन्हें फाइनल में 5 विकेट से मात दे दी थी और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया और ये उनका दूसरा खिताब था।
वही पाकिस्तान के हार का कारण शाहीन अफरीदी का चोटिल होने भी बताया जा रहा है जहां उनको चोट लगने के बाद वो मैच के बीच मे ही बाहर चले गए थे और उनकी जगह इफ्तिकार अहमद ने गेंदबाज़ी की थी और वो ही मैच का टर्निंग पॉइन्ट था।
वही अब उनके चोट को लेकर अपडेट आ रही है जहाँ ऐसी खबर आ रही है कि अब वो कम से कम 4 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर होने वाले है और वो क्रिकेट नही खेल पाएंगे जो कि पाकिस्तान की टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।
वही अभी शाहीन एशिया कप में भी चोटिल हुए थे और उन्होंने पूरा एशिया कप मिस किया था जिसके बाद ये भी संकोष था कि वो टी20 विश्वकप के लिए उपलब्ध होंगे या नही लेकीन वो फिट हो गए थे।
वही अब काफी सारे एक्सपर्ट पीसीबी को बोल रहे है कि उन्होंने शाहीन को फिट होने के लिए कम टाइम दिया और वो इस टी20 विश्वकप में पूरे तरीके से फिट नही थे और अब इस चीज की समस्या उन्हें सामना करना पड़ रहा है।
