आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है। आईपीएल टीमों ने अपने सभी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। वही एक नाम जिसके बारे में जानने के लिए सभी लोग उत्सुक थे और वह है रविन्द्र जडेजा।
रविन्द्र जडेजा को लेकर बीच बीच में काफी अफवाएं उड़ रही थी थी की उनके और चेन्नई की टीम के बीच संबंध सही नही चल रहे है और चेन्नई की टीम उन्हे निकाल सकती है। साथ ही चेन्नई की टीम के पास जडेजा के ऑफर भी आए लेकिन चेन्नई ने जडेजा को रिटेन करके बता दिया की उन्हें अपने खिलाड़ियों पर कितना विश्वास है।
वही चेन्नई के द्वारा रिटेन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा था की “सब कुछ ठीक है।”। इस पोस्ट के नीचे इंस्टाग्राम पर केएस भरत ने कॉमेंट में दो पीले दिल के इमोजी पोस्ट किए थे। इस कमेंट का जवाब देते हुए केएस भरत को जडेजा ने कहा की ” चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो जाओ”
केएस भरत एक विकीटकीपर बल्लेबाज है। पीछले वर्ष वह दिल्ली कैपिटल की टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उनकी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और वह अगले ऑक्शन में किसी भी टीम में जा सकते है। अगर चेन्नई की टीम किसी भारतीय विकेटकिपर बल्लेबाज को लानी चाहेगी तो केएस भरत एक विकल्प हो सकते है।
