रवि शास्त्री भारत के सबसे सफलतम कोच में से एक है और उनकी कोचिंग के दौरान हमने काफी रिकॉर्ड बनाए है और उनकी कोचिंग के दौरान के दौरान हमने टीम इंडिया को काफी अनोखे काम करते हुए देखे है कर इस कारण उनकी काफी ज्यादा इज़्ज़त है।
वही उनके कोचिंग के दौरान भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नही जीत पाई और उन्हें बस उसी बात का दुख है लेकिन उनके दैरान टेस्ट टीम में काफी सुधार हुआ था और बॉर्डर गावस्कर 2020-21 उस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है।
वही टी20 विश्वकप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था क्यूंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और उन्होंने निर्णय लिया कि वो अब वो आगे कोचिंग नही करेंगे वही उनके बाद राहुल द्रविड़ को भारत का नया कोच बनाया गया है।
उनके कोचिंग के दौरान भी भारत अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकीन एक बार और भारत को आईसीसी इवेंट में झटका लगा है क्यूंकि टीम इस बार भी टी20 विश्वकप से बाहर हो गयी वही उसके बाद अभी टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई हुई है लेकिन इस बार कोचिंग स्टाफ भी बदले हुए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अभी 3 टी20 मुकाबले खेलने है जिसके लिए टीम ने एक गुवा टीम का चुनाव किया है और इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नज़र आएंगे। वही टी20 विश्वकप के बाद राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ को आराम दिया गया है।
इसी कारण अभी एनसीए के हेड जो कि वीवी एस लक्ष्मण हो टीम के हेड कोच बनकर गए है। इसी कारण राहुल द्रविड़ की आलोचना भी होर ही है कि उन्होने क्यू आराम लिया हैए उर बीसीडीआई को भी ऐसे फैसले नही लेने चाहिए। वही भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसपर अपना बयान दिया है।
उन्होंने अभी कहा कि “”मैं सपोर्ट स्टाफ के लिए ब्रेक में विश्वास नहीं करता – आपको आईपीएल के दौरान 2 महीने का आराम मिलता है, यह काफी है – अगर मैं कोच हूं, तो मैं अपने खिलाड़ियों को हर समय करीब से देखना चाहता हूं।” उनका ये बयान अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
