न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज आयोजित किया गया जहाँ टॉस जीत कर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों के रूप में आज ईशान किशन और ऋषभ पंत को मौका दिया गया।
लेकिन एक और बार ऋषभ पन्त ने अपने प्रदर्शन से टीम और फैन्स को निराश ही किया है। ओपनिंग करने आए पंत ने आज 13 गेंदे खेली और मात्र 6 रन बनाने में कामयाब रहे। जिसके बाद फैन्स के द्वारा आलोचनाओं का दौर सोशल मीडिया पर शुरू हो चुका है।
कई फैन्स ने झल्लाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है और पंत पर यह आरोप लगाया है कि अब वे इन बार-बार मिल रहे मौकों के काबिल नहीं रहे एवं इन मौकों को वे काफी हल्के में लेने की भूल कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज ऋषभ पन्त का शिकार लोकी फर्ग्युसन ने किया।
जब ऋषभ पन्त बैटिंग कर रहे थे तब कमेंटेटर्स भी आपस में उनके फॉर्म पर चर्चा कर रहे थे और कह रहे थे कि ऋषभ पन्त आईपीएल में एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं जबकि भारतीय टी20 टीम में उनके अंदर का वह बल्लेबाज कहीं नजर ही नहीं आता है।
यह बात काफी हद तक सही भी है और कई फैन्स भी इसका जिक्र आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से करते ही रहते हैं। दूसरी ओर ईशान किशन आज के मैच में अभी तक अच्छी बल्लेबाजी दिखा रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब हैं।
@BCCI के पास कोई जवाब है कि
— ज्योति पुत्र रंजीत 🙏 💯 फॉलो बैक (@Jyoti_putra) November 20, 2022
ये #ऋषभ_पंत क्यों चयन करता है हर बार इससे अच्छा तो मेरा बेटा खेलता है pic.twitter.com/TH3hDCHFw6
ये ऋषभ पंत से कुछ नहीं होने वाला आज बंदा फिर सस्ते में चलता बना।
— Sunny pandit (@sunnypandit_) November 20, 2022
#ऋषभ पंत बार बार फेल हो रहा है फिर भी इसे खिलाया जा रहा है जबकि #संजू सैमसन को बाहर बिठा रखा है जो ऋषभ से अच्छा विकल्प है pic.twitter.com/CI6NTyFElp
— RAJESH KUMAR (@Anchor_Rajesh1) November 20, 2022
राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के अच्छे उपकप्तान रहे हैं। वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत की उपकप्तानी ही नहीं बल्कि टीम में जगह ही नहीं बन रही है। #INDvNZ
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) November 20, 2022
