भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने डीएलएस मेथड से इस मैच को जीत लिया। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिचेल सैंटनर की एक गलती उनके टीम के लिए भारी पड़ गई। दरअसल इस मैच में भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य मिला।
इस औसत से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 ओवर के बाद 75 रन के स्कोर पर थी और 4 विकेट गवा चुकी थी। लेकिन तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और मैच को रोकना पड़ गया। डीएलएस के नियम के अनुसार भारतीय टीम के इतने ही रन होने चाहिए थे।
जिस वजह से इस मैच को टाई घोषित कर दिया गया। वहीं अगर टीम इंडिया का स्कोर 75 की जगह 76 होता तो मैच भारत के पक्ष में जाता और भारतीय टीम 2-0 से इस सीरीज को जीत लेती लेकिन 1-0 से भी भारतीय खेमा खुश ही होगा।
आपको बता दें कि 9वें ओवर में ईश सोढ़ी की अंतिम गेंद पर सैंटनर ने एक मिस फील्ड कर दिया और उसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज एक रन लेने में कामयाब रहे। यदि इस गेंद पर सैंटनर यह गलती नहीं करते तो टीम इंडिया का स्कोर 74 ही रहता।
नतीजन यह मैच न्यूजीलैंड जीत जाती और सीरीज 1-1 से बराबर हो जाता। लेकिन शायद किस्मत को यही मंजूर था। मैच ख़त्म होने के बाद मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया जबकि सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।