अभी कुछ दिन तक जिस खबर ने सुर्खियां बना कर रखी थी वो थी संजू सैमसन की खबर जहाँ उन्हें नई ज़ेअलंफ के खिलाफ टी20 श्रृंखला में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नही मिला और इसके बाद टीम मैनजमेंट पर भी काफी सवाल उठाए गए।
वही आदि ओडीआई श्रृंखला के पहले मुकाबले में उन्हें मौका मिला था और उन्होंने 38 गेंदो में 36 रनों को अहम पारी भी खेली थी जो कि उस वक़्त टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। हालांकि उन्हें अभी भी लगातार कभी भी मौके नही मिले है।
आईपीएल 2022 में उन्होंने लाफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने वापिस से जगह बनाने की कोशिश की वही उन्होंने एक कप्तान के तौर पर नही काफी अच्छा नेतृत्व किया था और अपने टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक लेकर गए थे।
अभी भारत के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इसी बारे में अपना बयान दिया है और उन्होंने कहा कि वो संजू को लागतार खेलते हुए देखना चाहते है और अगर उन जैसा खिलाड़ी अगर टीम से बाहर बैठेगा तो सवाल उठना लाज़मी है।
वाही आगे उन्होंने कहा कि हार्दिक ने उनका मामला काफी अच्छे दे संभाला और बताया कि टीम असाग ही प्लान के साथ गयी थी और उन्हें मजबूरी में नही ख़िला सकी और इस चीज को लेकर अश्विन ने कहा कि हार्दिक पांड्या थाला धोनी की तरह इस मामलों को संभाल रहे है।
