भारतीय क्रिकेट टीम को हर साल बहुत सी युवा खिलाडिय़ों का हुनर देखने को मिलता है और यह युवा खिलाडी बस एक ही सपना लिए खेलते है कैसे भी करके उन्हे भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिले। उसके बाद खिलाडिय़ों का लक्ष्य बढ़ते हुए टीम के लिए विश्वकप खेलना और खुदके प्रदर्शन से टीम को विश्वकप जीताना बन जाता है।
इन्ही कुछ हुनरमंद खिलाड़ियों में से एक जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक जिन्होने पीछले एक वर्ष के अंदर अंदर अपने प्रदर्शन के दम पर विश्व क्रिकेट में एक नई पहचान हासिल कर ली है। उन्होंने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। हालंकि वह टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
लेकिन हाल ही मैं उमरान मालिक के पिता ने एक साक्षात्कार के दौरान उमरान मालिक के विश्वकप की स्क्वाड में शामिल नहीं होने पर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा की “देखिए जनाब जो लोग कह रहे थे ना की वह विश्वकप नही खेला हम कहते है की अच्छा हुआ जो वह विश्वकप नही खेला।”
आगे उन्होंने इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा की “जो जब होना होता है तब ही होता है। हमें किसी चीज के पीछे भागना नहीं चाहिए। वह लड़का अभी सीखने की अवस्था में हैं। वह अभी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में समय बिता रहा है। वह उनसे सीख रहा है। अभी कोई जल्दी नहीं है।”