आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत कर सीरीज बचाना चाहेगी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुन लिया है।
लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय फैंस को एक बार फिर नाराजगी हाथ लगी है और इस नाराज़गी का कारण है संजू सैमसन। आज के मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम ने दो बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर के स्थान पर दीपक चाहर और संजू सैमसन के स्थान पर दीपक हुडा को टीम में शामिल कर लिया है।
ऐसे में पहले मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी संजू सैमसन को अगले मुकाबले में प्लेयिंग 11 से बाहर होता देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज़ हुए। संजू सैमसन ने पीछले मुकाबले में श्रेयस अय्यर के साथ एक महत्त्वपूर्ण साझेदारी की थी।
पीछले मुकाबले में संजू ने 38 गेंदों में 36 रन बनाए थे। लेकिन बहुत से खिलाड़ी जिन्होने खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में जगह बनाए हुए है और संजू सैमसन को सिर्फ थोड़े मौके ही दिए जा रहे है। ऐसे में फैंस ने बीसीसीआई को इस गंदी राजनीति के लिए सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई।
Sanju Dropped for 6th bowling Option And Pant playing for Vice captaincy 😑#SanjuSamson #RishabhPant #NZvsIND #2ndOdi pic.twitter.com/uskSrTRnON
— Sachin Gandhi (@SachinG25184819) November 27, 2022
एक मैच खिलाकर फिर आराम दिया गया संजू सैमसन को😢😢😢#castiest_bcci #BCCI #samson pic.twitter.com/TMl3pmcNoF
— Socialistritik (@Socialist_ritik) November 27, 2022
