आज विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में महाराष्ट्र की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी में 159 गेंदे खेली और 10 चौके तथा 16 छक्कों की मदद से 220 रन बना डाले।
उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 330 रनों का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के सामने रखा। जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 272 रन ही बना पाई और महाराष्ट्र की टीम ने इस मुकाबले को 58 रनों से जीत लिया। महाराष्ट्र की ओर से इस मैच में राजवर्धन हैंगरगेकर ने कमाल की गेंदबाजी की।
उन्होंने कुल 5 विकेट इस मैच में चटकाए और अपने टीम को लक्ष्य बचा पाने में मदद की। इस मैच के समाप्त होने के बाद जब ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड लेने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने प्रेजेंटेटर को इस गेंदबाज को बुलाने को कहा।
ऋतुराज गायकवाड़ का कहना था कि आज के मैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के जितने हकदार वह हैं उतने ही हक़दार इस अवार्ड के राजवर्धन हैंगरगेकर भी हैं क्योंकि बिना उनकी खतरनाक गेंदबाजी के महाराष्ट्र की टीम यह मैच नहीं जीत पाती।
इसलिए उन्होंने इस अवार्ड को राज्यवर्धन के साथ साझा करने का फैसला लिया। इस दरियादिली के बाद फैन्स ऋतुराज गायकवाड़ की खूब प्रसंशा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आजकल बहुत कम ही खिलाड़ी होते हैं जो निस्वार्थ भाव से ऐसी ईमानदारी दिखा पाते हैं।
