भारत के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में हिंदी कमेंट्री कर लोगों का मनोरंजन करने वाले आकाश चोपड़ा अपनी बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हर कुछ दिनों पर वह भारतीय टीम को लगातार सलाह भी देते रहते हैं। वो अलग बात है कि बीसीसीआई उनकी बातों पर विचार नहीं करती।
एक बार फिर आकाश चोपड़ा ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कि एक अनोखी और बड़े काम की सलाह है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अब हमारे बल्लेबाज कभी मैच के दौरान गेंदबाजी क्यों नहीं करते हैं, जैसे कभी युवराज, सचिन और वीरेंद्र सहवाग किया करते थे।
इससे टीम को बहुत फायदा मिल जाया करता था। आकाश चोपड़ा की इस बात में दम भी है। एक समय था जब हमारे यह बल्लेबाज पार्ट टाइम गेंदबाजी कर के ही विरोधी टीम के कई शिकार कर लेते थे। लेकिन अब यह हमें कभी देखने को नहीं मिलता।
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि “अब बल्लेबाज नेट्स में भी कभी बॉलिंग करते हुए नहीं देखे जाते, वे आते हैं और या तो बैटिंग करते हैं या फील्डिंग या फिर दोनों ही, लेकिन गेंदबाजी करना उन्होंने साफ़ बंद कर दिया है। यह एक बड़ी समस्या है”।
अब देखना होगा कि आकाश चोपड़ा की इस महत्वपूर्ण सलाह पर बीसीसीआई ध्यान देती है या फिर आकाश चोपड़ा के अन्य सलाहों की ही तरह इसे भी गंभीरता से नहीं लेती है। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह एक बढ़िया सुझाव है।
