इंग्लैंड की टीम अभी एक इतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गयी हुई है जो कि काफी समय के बाद हो रहा है। ये पाकिस्तान के लिए काफी बड़ी सीरीज होने वाली है क्यूंकि काफी समय के बाद कोई बड़ी टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गयी है।
ये टेस्ट सीरीज 3 मुकाबलो की होने वाली है जिसके लिए दोनो टीमे जमकर तैयारी कर रही है और ये सीरीज 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुँच भी चुकी है और वही पर अभ्यास कर रही है ताकि वो वातावरण में भी ढल जाए।
वही अभी इसी सीरीज की शुरुआत से पहले एक काफी बड़ी खबर आ रही है जो पाकिस्तानी फैन को हिला कर रख देगी, इस खबर के अनुसार कप्तान बेन स्टोक्स समेत कुल 14 मेंबर एक वायरस का शिखार हो चुके है और अभी उनकी ताबियत खराब है।
हालांकि जिस वायरस से सभी लोग ग्रषित है वो कोरोना नही है और ये कोई और वायरस है और अभी तक इस बात की पूरी जानकारी सामने नही छीनकर सभी लोग इसी चीज को जानने में लगे हुए और अभी मयर भी अपडेट आना बाकी है।
अब ये देखने वाली बात होगी कि खिलाड़ियों की तबियत कैसी रहती है और वो क्या 1 तारीख तक ठीक हो पाते है ताकि श्रृंखला शुरू हो पाए वही अगर उनकी तबियत बिगड़ जाती है तो इतने सारे खिलाड़ियों की तबियत खराब होने के कारण दौरा रोका भी जा सकता है जो बाद में होगा।
