पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा जो की एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के एशिया कप को लेकर दिए बयान के बाद से बौखलाए हुए है ने अब एक और बड़ी बात कह दी है। रमीज राजा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में पाकिस्तान से एशिया कप के आयोजन को बाहर शिफ्ट करने को लेकर एक और बड़ी बात कह डाली।
रमीज राजा ने कहा की अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को तैयार नहीं होती हैं और इस कारण से एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराया जाता है तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा की “ऐसी बात तो नही है की हमारे पास इसका अधिकार नहीं है या हमने इसके लिए किसी से अनुरोध किया हो।”
उन्होंने आगे कहा की ” हम यह मानते है की भारतीय सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं आने देगी तो इसका मतलब यह नहीं है की आप मेजबान टीम से ही आयोजन के अधिकार छीन लो।” ऐसे में यह देखने लायक होगा की एशियन क्रिकेट काउंसिल इसको लेकर क्या फैसला लेती है।
लेकिन फिलहाल तो ऐसा नजर आ रहा है की भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला नही होगा। इसको लेकर रमीज राजा ने कहा की ” अगर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नही हुआ तो एशिया कप का कोई रोमांच नहीं रहेगा। फैंस भी दोनो टीमों के बीच मुकाबला देखना चाहते है।”
