इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन जारी है और आज जब पाकिस्तान के 2 विकेट गिर चुके थे तब एक बेहतरीन नजारा मैच में देखने को मिला। इंग्लैंड के जो रुट गेंदबाज जैक लीच के सिर पर गेंद को चमकाते हुए दिखे।
इस नज़ारे को देखने के बाद वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यहाँ तक की कमेंटेटर भी हैरान थे कि वह क्या देख रहे हैं। जिसके बाद इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।
Just Joe Root shining the ball on Jack Leach's head 😅 pic.twitter.com/82aTLsvWEu
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) December 3, 2022
आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट श्रृंखला का यह पहला मैच है। पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया।
जैक क्रॉली ने 122 रन बनाए, बेन डकेट ने 107 रनों की पारी खेली। जिसके बाद ओली पोप ने 108 रन बनाए और हैरी ब्रूक ने 153 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम के स्कोर में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी करने का काम किया।
इंग्लैंड के 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है और अपने तीन विकेट भी गवा चुकी है। पाकिस्तान की ओर से उनके दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफ़ीक़ और इमाम उल हक ने 114 और 121 रनों की पारी खेली।
