आईपीएल की चर्चा अब काफी ज्यादा तेज हो गयी है और सभी टीमे अब तैयारी करने में जुट गई है क्यूंकि अब कुछ ही दिनों में नीलामी होने वाली है। सभी टीमे नीलामी में एक तगड़ी टीम का निर्माण करने का कोशिश करेंगी क्यूंकि अच्छे प्रदर्शन के लिए एक अच्छी टीम का।होना ककफी जरूरी है।
वही काई टीमे ने आईपीएल 2022 को इतिहासिक बना दिया था जहाँ पिछले साल 10 टीमो ने हिस्सा लिया था और अब से 10 टीमे ही हिस्सा लेंगी जिस कारण और भी खिलाड़ियों को मौका मिलने लगा है क्यूंकि 2 टीमो के बढ़ने के कारण नए-नए खिलाड़ियों को टीमो को लेना पड़ा है।
वही पिछले सीजन में नही बिकने के बाद कई खिलकड़ियों ने कमेंट्री भी करी थी और वो कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे लेकिन उन तीन खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ियों ने वापिस से अपना नाम ऑक्शन की लिस्ट में डाला है और इस आर्टिकल में हम उन्ही दोनो ख़िलाडियो के बारे में जानेंगे।
1.धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी उन प्रसिद्ध नमो में से एक थे जिन्हें पिछली बार किसी भी टीम ने नही खरीदा था। उनके पास आईपीएल का काफी ज्यादा अनुभव है और उन्होंने मुम्बई और राजस्थान जैसी टीमो के साथ आईपीएल में हिस्सा।लिया है।
वही नही बिकने के बाद उन्होन3 स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री की थी लेकिन वो।खुद को।एक और मौका देना चाहते है जिस कारण उन्होने अगले नीलामी में अपना नाम डाला है और उन्होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रखी है।
2.पीयूष चावला
इस लिस्ट में दूसरा नाम पीयूष चावला का है जिन्होंने भी कमेंट्री करने के बाद इस बार अपना नाम ऑक्शन के लिस्ट में डाला है। कुलकर्णी की तरह उन्होंने भी स्टार स्पोर्ट के साथ कमेंट्री की वही अब नीलामी में उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है।