भारतीय क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज ओडीआई सीरीज से कर रही है। लेकिन आज मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग गया जब भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण ओडीआई श्रृंखला से बाहर हो गए।
ऋषभ पंत पीछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए थे। अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर वह शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म वापस ला सकते थे लेकिन आज मुकाबले में टॉस के बाद यह जानकारी बीसीसीआई के द्वारा साझा की गई।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में बताया की ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में बताया की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है और वह टेस्ट सीरीज तक स्वस्थ होकर स्क्वॉड में वापसी कर लेंगे। ऐसे में पहले मोहम्मद शमी और अब ऋषभ पंत चोटिल हो गए है।
वही अगर मैच की बात करे तो युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अपना डेब्यू कर रहे है। साथ ही बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को एक बार फिर फैंस खेलते हुए देख रहे है।
