विराट कोहली, यह खिलाड़ी जब भी मैदान पर होता है तो यह अपने प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करने से नही चुकता चाहे वह किसी भी प्रकार से हो। आज भी बांग्लादेश के खिलाफ में भले ही विराट कोहली का बल्ला नही चल पाया हो लेकिन विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से फैंस का दिल जीत लिया।
विराट कोहली ने 24वे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर शाकिब अल हसन को आउट करने के लिए एक हाथ से हवा में ऐसा कैच लपका जिसका उन्हें खुद विश्वास नहीं हुआ। विराट कोहली जैसा फिट खिलाड़ी ही इतने मुश्किल कैच बड़ी आसानी से लपक सकते है और यह कैच का वीडियो देख फैंस भी काफी हैरान है।
वही यह मुकाबला अब एक रोमांचक स्थिति की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जहा 187 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 4 विकेट गंवा चुकी है। भारतीय टीम के गेंदबाज अभी भी हार मारने को तैयार नहीं है लेकिन छोटा लक्ष्य होने के कारण गेंदबाजों पर भी काफी दबाव रहता है।
ऐसे में यह भारतीय गेंदबाजों के लिए एक कड़ी समस्या होगी की क्या भारतीय टीम यह लक्ष्य डिफेंड कर पाएगी या फिर बांग्लादेश के बल्लेबाज इसको हासिल करने में सफल होंगे। लेकिन कोहली का यह कैच फैंस के दिलो में जगह बना गया है।
— Ratnadeep (@EditsRatnadeep) December 4, 2022
