टेस्ट क्रिकेट

“टेस्ट क्रिकेट की यही तो खुबसूरती है…” रावलपिंडी के मैदान पर रोमांचक मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा रचा इतिहास

जेम्स एंडरसन

आज इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के रावलपिंडी के मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में 17 वर्षो बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले के अंत में एक बहुत बड़ा रिस्क लेते हुए जल्दी पारी डिक्लेयर की।

इसके बावजूद भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को ऑल आउट कर जीत हासिल की। रावलपिंडी की एकदम फ्लैट पिच जिस पर बल्लेबाजों के लिए मदद रही पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 657 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान को टीम को 579 रनो पर ऑल आउट कर दिया।

इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 264 रन और बनाकर पारी डिक्लेयर की और पाकिस्तान के सामने 343 रनो का ही लक्ष्य रख दिया। लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और 268 रनो पर ऑल आउट हो गई। इंगलैंड के लिए ओली रॉबिनसन और सबसे महानतम गेंदबाजो में से एक जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए।

वही अंतिम विकेट्स के लिए इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच काफी कसमक्स रही। पाकिस्तान की टीम ने इसे ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में जेक लीच ने विकेट हासिल कर इंग्लैंड को यह मुकाबला जीताया। वही इस मुकाबले में अंतिम पलो का रोमांच देख फैंस के मन में टेस्ट क्रिकेट के लिए उत्साह और इसकी खूबसूरती देख कर मजा आ गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top