इस महीने की 23 तारीख को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है और इस ऑक्शन के बाद ही यह साफ़ होगा कि कौन सी टीम अगले आईपीएल सीजन में कैसी दिखने वाली हैं। इस बार कुछ विशेष खिलाड़ियों के पीछे कई टीमें पड़ने वाली हैं।
इन खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का भी है। इस युवा खिलाड़ी ने अपना नाम इस ऑक्शन के लिए डाल दिया है और इसे लेकर काफी उत्सुक भी हैं लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
हेड कोच एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड का कहना है कि “कैमरून ग्रीन आईपीएल में भाग लेंगे कि नहीं इसका फैसला मार्च के महीने में ही किया जाएगा जब आईपीएल में कुछ दिन शेष बचे होंगे। कैमरून ग्रीन पर काफी मैच खेलने का दवाब पहले से ही है”।
“मार्च के महीने में वह जैसा महसूस करेंगे उस आधार पर निर्णय लिए जाएंगे”। मैक्डोनाल्ड कहते हैं कि “आपको नहीं मालूम कि अभी से तीन महीने बाद आपका शरीर किस स्तिथि में रहेगा इसलिए आईपीएल पर अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी”।
आपको बता दें कि आईपीएल से पहले कैमरून ग्रीन को कई टेस्ट मैच और वाइट बॉल क्रिकेट खेलने हैं तथा भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भाग लेना है। एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड के इस बयान ने आईपीएल फैन्स को निराशा में डाल दिया है।