वेस्टइंडीज की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है जहां उन्हें 2 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेलनी है और ये दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम ज
है ताकि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बरकरार रह पाए और फाइनल खेलने की अपनी उम्मीद को ज़िंदा रखे।
इस सीरीज का पहला खेला जा चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबलो को जीत कर इस सीरीज में 1-0 की अजय बढत प्राप्त कर ली है। उन्होंने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में 164 रनो के विशाल अंतर से मात देकर ये अजय बढत प्राप्त की थी।
वही अब इस सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 8 तारीख से एडीलेड के मैदान में खेला जाएगा, हालांकि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है जहां उनके कप्तान पैट कम्मिन्स इस मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए है।
उन्हें पहले मैच के दौरान ही चोट लगी थी जिसके कारण उनकी उपलब्धता पर संदेह किया जा रहा था वही कब इस बात की पुष्टि हो गयी है कि वो नही खेल पाएंगे। उन्होंने करीब 40 मिनट तक नार्मल एक्सरसाइज।किया।लेकिन एक भी गेंद नही डाली और उसके बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा नही लिया।
इसी कारण अंतिम एशेज में जलवा बिखरने वाले सकॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया है, उन्होंने अपने खेले हुए 3 मुकाबलो में 9 की औसत से विकेट चटकाए है और ऐसा संभव लग रहा है कि स्टार्क, हेजलवुड के साथ वो तिसरे तेज़ गेंदबाज़ होंगे, वही स्टीव स्मिथ इस मैच में कप्तानी कर सकते है क्यूंकि कम्मिन्स की अनुपस्थिति में पाहले भी उन्होंने ही टीम का नेतृत्व किया है।