क्रिकेट खबर

भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, बीच मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल, मैदान छोड़ कर जाना पड़ा हॉस्पिटल

रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच आज ओडीआई श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जो कि ढाका के मैदान में हो रहा हैं। भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला है क्यूंकि भारत पिछला मुकाबला गवा कर इस मुकाबले में पहुँची है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये तीन मुकाबलो की श्रृंखला है और बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ले ली है और उनके पास इस श्रृंखला को जीतने का काफी अच्छा मौका है। वही आज दूसरे मुकाबले में किस्मत ने भारत और रोहित शर्मा का साथ नही दिया और एक बार टीम टॉस हार गई।

टॉस जीतने के बाद आज बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जहाँ आज इस मुकाबले में उन्होंने एक बादलाब भी किया है और हसन महमूद के जगह आज उन्होंने नसुम अहमद को मौका दिया है। भारतीय टीम ने भी 2 बादलाब किए है और अक्षर पटेल ने वापसी की है वही उमराण मालिक को आज मौका मिला है।

हलाँकि इस मैच के दौरान एक घटना हुई है जिसने सभी फैन को डरा दिया है जहाँ रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद मैच के बीच में ही मैदान के बाहर चले गए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पारी के दूसरे ओवर में सिराज ने बल्लेबाज़ का किनारा निकाला था जो स्लिप में गया था।

गेंद सीधे रोहित शर्मा के तरफ गयी थी लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया था और इस प्रकिया में उन्होंने खुद को चोटिल भी कर लिया। उनके अंगूठे में झटका लगा था और इस कारण अब वो स्कैन के लिए गए है और बीसीडीआई कि मेडिकल टीम उनकी देख रख कर रही है और जल्द ही इसके बारे में अपडेट दिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top