आज भारत और बांग्लादेश के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर भारत को बांग्लादेश से 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ हीं बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वही इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टीम की हार के बाद भी तारीफ के हकदार बने।
रोहित शर्मा आज के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में कैच पकड़ते समय चोट लग गई थी और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा । इसके बाद जब अंतिम समय में भारतीय टीम को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ी तो वह चोट के बावजूद मैदान पर उतरे और एक आतिशी पारी खेली।
हालांकि वह अपनी इस पारी के बावजूद भी टीम को जीता नही सके। उन्हे टीम को जीताने के लिए अंतिम गेंद पर सिक्स लगाना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए है। अब उनकी यह चोट भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय बन चुकी हैं। इस चोट पर खुद कोच राहुल द्रविड ने अपडेट दिया है।
कोच राहुल द्रविड ने बताया की अगले ओडीआई मुकाबले में रोहित शर्मा नही खेलेंगे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले में भी उनका खेलना अभी तक संदेह पूर्ण है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम के लिए यह एक और बड़ा चिंता का विषय सामने आ खड़ा हुआ है।
