क्रिकेट खबर

इंग्लैंड की टीम को छोड़ अब अपने देश की टीम जिम्बाब्वे के लिए खेलेगा यह बल्लेबाज; इंग्लैंड में खेलते हुए लग चुके हैं गंभीर आरोप

गैरी बैलेंस

जिम्बाब्वे में जन्म लेकर इंगलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले गैरी बैलेंस ने हाल ही एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने करियर की नई शुरुआत करने की तरफ कदम बढ़ाया है। अब वह इंग्लैंड का साथ छोड़ते हुए अपने देश जिम्बाब्वे की टीम के लिए खेलने जा रहे है।

बैलेंस का जन्म तो हरारे में हुआ था लेकिन उन्होंने पढ़ाई इंग्लैंड में की थी। उसके बाद 2006 में उन्होंने अंडर 19 विश्वकप में जिम्बाब्वे के लिए खेला था और फिर 2013 से 2017 तक इंग्लैंड के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 23 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले थे। उन्होंने 4 शतक भी इस दौरान जड़े।

इसके बाद वह काउंटी क्रिकेट खेलने लगे। वही पीछले वर्ष नस्लवाद से जुड़े एक विवाद में उनका नाम उछलने से वह काफी विवादो और चर्चाओं में रहे थे। पिछले साल नवंबर में वेस्टमिंस्टर में डीसीएमस संसदीय सुनवाई के दौरान अज़ीम रफ़ीक़ ने बैलेंस पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि अब इस मामले की सुनवाई 1 साल तक स्थगित कर दी गई है।।

वही अपने करियर की नई शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा की “काफ़ी सोच-विचार के बाद मैंने मेरे परिवार के साथ मिलकर यह फ़ैसला किया कि बदलाव करना सही होगा। पिछले एक साल में यॉर्कशायर ने मुझे जो समर्थन दिया है वह शानदार रहा। मैं क्लब की मदद की सराहना करता हूं लेकिन अब मैं अपने करियर की नई शुरुआत कर रहा।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top