आईपीएल 2023

कर्नाटका के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनके पीछे नीलामी में भाग सकती है रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम, एक खिलाड़ी तो बन सकता है नीलामी का सबसे महँगा खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

आईपीएल की नीलामी की तारीख करीब आते हा रही है जहाँ 23 दिसम्बर को नीलामी होने वाली है और सारी टीम एक मजबूत स्क्वाड का निर्माण करने का प्रयास करेगी। एक बार और नीलामी में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के उपर सभी की निगाहे रहेंगी। इस बार नीलामी में उनके पास बस 8.75 करोड़ रुपए है जो लिस्ट में दुसरे स्थान से निचे है।

उनहोंने आईपीएल 2023 के लिए 18 खिलाडियों को रिटेन किया है और उन्हें इन 8.75 करोड़ रुपए में 7 खिलाडियों को खरीदना है और उन्हें कुछ बदलाब करने की जरुरत है क्यूंकि इतने बड़े बड़े खिलाडियों के रहते भी आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल ला खिताब नही जीत पाई है। इस बार वो कोशिश करेंगे की आईपीएल का खिताब जीत पाए जिसके लिए वो इन 5 कर्नाटका के खिलाडियों को नीलामी में टारगेट कर सकते है।

   1.करुण नायर
इस लिस्ट में पहला नाम करुण नायर का है जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिलीज़ कर दिया है और वो इस बार नीलामी का  हिस्सा होंगे। आरसीबी की टीम उनके पीछे नीलामी में भाग सकती है क्यूंकि वो मिडल आर्डर में टीम के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है। वो अभी एक ट्वीट के कारण भी काफी जयादा चर्चा का कारण बने हुए है। 

   2.मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में दुसरा नाम मयंक अग्रवाल है जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने रिलीज़ कर दिया है, वो लास्ट सीजन में पंजाब के कप्तान थे लेकिन इस सीजन के लिए पंजाब ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पिछले कुछ सालो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आरसीबी की टीम उन्हें टारगेट कर सकती है  जिस से उनकी टीम और मजबूत हो जायेगी।

   3.मनीष पांडे
मनीष पांडे को उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज़ कर दिया है जहाँ उनके लिए अंतिम सीजन कुछ ख़ास नही था और उन्होंने मिले हुए 6 पारियों में मात्र 88 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने पहले अपने काबलियत को दिखाया था और इसी को देखते हुए आरसीबी की टीम उन्हें टारगेट कर सकती है। उन्होंने आरसीबी की तरफ से ही पहला शतक जड़ा था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे।

   4.श्रेयस गोपाल

इस लिस्ट में चौथा नाम श्रेयस गोपाल है जिन्हें ह्यदेरबाद की टीम ने रिलीज़ कर दिया है। गोपाल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 43 मुकाबलों में 42 विकेट चटकाई है और वो आरसीबी की गेंदबाज़ी यूनिट के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। इसी कारण इस बार रॉयल चैलेंजर बंगलोरे की टीम उनके पीछे भाग सकती है।

   5.जगदीशा सूचित
इस लिस्ट में अंतिम नाम जगदीशा सूचित का है जिन्हें हैदराबाद की टीम ने रिलीज़ किया है। उन्होंने अभी समाप्त हुए रणजी ट्राफी और सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलते हुए कर्नाटका के तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण बैंगलोर की टीम उनके पीछे भाग सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top