भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के तीसरे और अन्तिम मुक़ाबले मे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 96 रनो से मात दी। भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज मे सभी तीनो मैचों मे वेस्टइंडीज को हराकर क्लीन स्विप किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने जिन्होने वेस्टइंडीज़ को वनडे सीरीज मे क्लीन स्विप किया हो।
अगर मैच की बात करे तो इस मैच मे कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच मे भारत का टॉप ओर्डर फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा 13 और शिखर धवन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना खाता भी नही खोल पाये और पवेलियन लौट गये।
इसके बाद भारत के मीडल ओर्डर ने भारत की पारी को सम्भाला। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पन्त ने एक बेहतरीन साझेदारी की और भारत को इस मैच मे वापस लाये। पन्त ने 56 रनो की और अय्यर ने 80 रनो की महत्वपूर्ण पारीया खेली। साथ ही दीपक चाहर और वाशिंगटन सुन्दर ने भी क्रमश: 38 और 33 रनो की अच्छी पारीया खेली।
इन पारियो की बदौलत भारत ने 266 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पाया और भारतीय गेंदबाजो ने वेस्टइंडीज को 169 रनो पर ऑल आउट करके मैच जीत लिया। सिराज और कृष्णा ने 3-3 जबकि कुलदीप और दीपक ने 2-2 विकेट लिये।
विराट कोहली इस सीरीज मे ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाये और तीन मैचों मे सिर्फ 26 रन ही बना पाये। जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 18 रन था। इस फॉर्म पर एक रिपोर्टर ने कप्तान रोहित शर्मा से पुछा की ” क्या विराट को कॉन्फ़िडेंस की जरूरत है?” इस सवाल को सुन कर रोहित शर्मा हँस पडे और कहा की “क्या कह रहे हो यार? हमे कोहली के फॉर्म को लेकर कोई भी चिन्ता नही है।”
रोहित ने आगे कहा की ” अगर कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है तो फिर टीम में किसके पास कॉन्फ़िडेंस होगा? यह अलग बात है की उन्होंने लंबे समय से कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन वह अर्धशतक लगा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी उन्होंने तीन मैचों में 2 अर्धशतक लगाए थे। विराट कोहली का आत्मविश्वास बिल्कुल सही हैं।”
