क्रिकेट खबर

उमेश यादव ने बल्ले से दिखाया दमखम; जिस शॉट को बड़े बड़े बल्लेबाज खेलने से डरे उमेश यादव ने आसानी से जड़ बॉल को पहुंचाया 100 मीटर दूर

उमेश यादव

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में कुल 404 रन जुटा लिए हैं । भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 113 गेंदों पर 58 रनों की अपनी पारी में टीम इंडिया को 400 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादब ने रविचंद्रन अश्विन के साथ अहम साझेदारी की । कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन की बहुमूल्य पारी खेली ।

इनके अलावा उमेश यादव भी बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाए । उमेश यादव ने जो दो छके लगाए उनमें से एक बहुत बड़ा था और यह इतना लंबा था कि गेंद 100 मीटर दूर जा गिरी। सोशल मीडिया पर उमेश यादव की इस छके की विडिओ वायरल हो रही है।

उमेश यादव बहत तेज गेंदबाजी करते हैं और इसके साथ साथ खतरनाक अंदाज़ से बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अतीत में अपनी टीम के लिए बहत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं । वह अंत में आकर बड़े शॉट लगा सकता है, जिससे टीम को अतिरिक्त रन जोड़ने में मदद मिलती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top