भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की जितनी तारीफ की जाए कम ही रहेगी। बहुत से क्रिकेटर उनको अपना आदर्श मानकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे। अब सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की राह पर निकल पड़े।
अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में अपने पिता की तरह ही शानदार शतक जड़ा और सुर्खिया बटौरी। अर्जुन काफी छोटी उम्र से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे लेकिन इतनी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पा रहे थे। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस बाहर नहीं आ रहा था।
उसके बाद सचिन ने अपने पुत्र की बागडोर थमाई अपने मित्र और साथी क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के हाथो में। भारत को युवराज सिंह जैसा महान ऑलराउंडर मिला इसके पीछे योगराज सिंह का ही हाथ है। अब अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के अनुभव और योगराज सिंह के नेतृत्व में नई उपलब्धिया हासिल कर रहे है।
हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान योगराज सिंह ने उनके और अर्जुन तेंदुलकर के बीच की कुछ बातों के बारे में बताया जिससे उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ। उन्होंने कहा की “सितंबर के पहले हफ्ते में सचिन का मेरे पास कॉल आया और उन्होंने मुझे बताया की अर्जुन चंडीगढ़ में है और मुझे उसे ट्रेनिंग देनी है।”
उन्होंने आगे बताया की “मैने ट्रेनिंग के दौरान अर्जुन तेंदुलकर से पहले एक ही बात कही की अगले 15 दिन तुम यह भूल जाओ की तुम सचिन के पुत्र हो, तुम्हे खुद को निखारना है।मैंने उसे अपने रूम में लेकर गया और कहा कि मेरे रूम में सचिन और युवराज की फोटो हैं। मैं चाहता हूं कि तीसरा फोटो आपका हो। मेरी अपील है कि सचिन के साथ अर्जुन की तुलना न करें। वह अलग है।”
साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने अर्जुन को क्रिश गेल जैसा बल्लेबाज बनने की बात कही। अब अर्जुन तेंदुलकर जो को मुख्य रूप से गेंदबाज है जल्द ही अपनी बल्लेबाज़ी को और निखारते हुए एक मजबूत ऑल राउंडर बन जाएंगे।