आज इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को उनके ही घर में बेइज्जत करते हुए क्लीन स्वीप किया और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
वही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बल्ले और कप्तानी दोनो मे असफल रहे। बाबर आजम ने अंतिम टेस्ट की दोनो पारियों में अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को मजबूत स्थिति में ले जानें में वह सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों से भी उनको कोई ज्यादा साथ नही मिल पाया।
इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ही पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने बाबर आजम की आलोचना की और फैंस को उनकी तुलना विराट कोहली जैसे महान टेस्ट कप्तान और बल्लेबाज से नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो में यह बाते कही।
उन्होंने कहा की “लोगो को विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करना छोड़ देना चाहिए। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी बहुत बड़े है। पाकिस्तान की पूरी टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नही है जिसकी तुलना उस से की जा सके। अगर अपने खिलाड़ियों की तारीफ करे तो किंग से और फिर उनका प्रदर्शन जीरो।”
इसके बाद उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कहा की ” बाबर आजम की कप्तानी जीरो है। टेस्ट क्रिकेट में वह टीम का नेतृत्व नहीं कर सकते। उन्हे बेन स्टोक्स और मैकुलम से कप्तानी सीखनी चाहिए। या फिर उन्हें अपना घमंड एक तरफ करते हुए सरफराज खान से पूछना चाहिए की टेस्ट में कैसे कप्तानी करे।”
