23 दिसंबर को आईपीएल के 2023 के सीजन के लिए नीलामी होने वाली है जिसकी उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी टीमे एक कमाल की स्क्वाड का निर्माण करने का प्रयास करेगी और नीलामी में एक अच्छा स्क्वाड बनाने की जरूरत है।मुम्बई इंडियंस के लिए ये नीलामी काफी अहम होने वाली है जहां पिछले 2 सीजन से वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाई थी वही अंतिम सीजन उनके आईपीएल के सबसे खराब सीजन था जहां उन्होंने अंक तालिका में अंतिम स्थान पर फिनिश किया था। अभी भारत के पूर्व गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने कहा है कि मुंबई की टीम को एक कमाल का स्पिनर चाहिए और वो एक विदेशी स्पिनर के पीछे नीलामी में भाग सकते है और उनके हिसाब से भारतीय गेंदबाज़ों के पीछे टीम इतना नही भागेंगी और ये ददेखने वाली बात होगी।उन्होंने बोला कि मुम्बई इंडियंस सिकंदर राजा के पीछे भाग सकती है और वो मिडल आर्डर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है और वो गेंदबाज़ी की भी एक अच्छे विकल्प है और जहां उनके पास काफी ज्यादा वीवीदता है और उनके अंतिम मुकाबलो के प्रदर्शन को देखते हुए टीम उन्हें खरिदने में रुचि दिखा सकती है।
“वो एक अच्छे विकल्प साबित है..” अनिल कुंबले ने बताया किस खिलाड़ी के पीछे भागेगी मुम्बई इंडियंस की टीम, वर्ल्ड कप मे किया था कमाल का प्रदर्शन
By
Posted on