आईपीएल 2023

“अब रिटायर हो चुका हूं लेकिन आपके काम आ सकता हूं ” पूर्व भारतीय टी 20 विश्वकप विजेता खिलाड़ी ने आशीष नेहरा से किया गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बनाने का निवेदन

आशीष नेहरा

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नींव केरल के कोच्चि में रखी जा चुकी है, जहां मिनी ऑक्शन में टीमों से बहुत से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी स्क्वाड मजबूत की और 2023 आईपीएल की तैयारी में जुट गए। ऐसे में अब फैंस को इंतजार है तो अपनी पसंदीदा टीम में नए खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का।

वही अगर बात करे पीछले आईपीएल सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स की तो उन्होंने इस बार अपनी स्क्वाड में 7 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। उनके सबसे महंगे खिलाड़ी शिवम मावी रहे जिनको उन्होंने 6 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा गुजरात ने केन विलियमसन, जोश लिटिल, केएस भरत, ऑडेन स्मिथ, मोहित शर्मा और उर्विल पटेल को खरीदा।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली यह टीम दिखने में इतनी जबरदस्त नहीं दिखती लेकिन खेल के मैदान में बड़े कारनामे कर दिखाती है। वहीं ऑक्शन के बाद आशीष नेहरा ने सुरेश रैना, रूद्रप्रताप सिंह और रॉबिन उथप्पा से लाइव शो के दौरान अपनी रणनीतियों संबधी बात की।

इस दौरान भारत के टी 20 विश्वकप विजेता टीम के हिस्सा रहे रुद्र प्रताप सिंह ने मजाक मजाक में नेहरा से बड़ी मांग कर डाली। आरपी सिंह ने आशीष नेहरा से उनको गुजरात टाइटन्स की टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल कर लेने की बात कही।

आरपी सिंह ने कहा की “आपने उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाजों यश दयाल, मोहम्मद शमी और शिवम मावी को टीम में शामिल किया है। एक मैं भी यहां बैठा हूं रिटायर्ड हूं लेकिन सपोर्ट स्टाफ में काम आ सकता हूं। आप मुझे भी मौका से सकते में भी यूपी से हूं।” इसके जवाब में नेहरा ने कहा की “आप सिर्फ गुजरात टाइटन्स नही बल्कि किसी भी टीम के सपोर्ट स्टाफ में जा सकते हो।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top