बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में एक कमाल की जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया में एक गज़ब का आत्मविश्वास आ गया है जहां उन्होंने ये 2 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था।
इस जीत के बाद अब भारत की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है जो कि भारत मे ही होने वाली है और इस सीरीज को जीतना भारत के लिए काफी आसान होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अब बचे हुए 4 में से 3 मुकाबले जीतने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ी वापसी करते हुए नज़र आ सकते है जहां कप्तान रोहित शर्मा, जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर है और इसी कारण हमें टीम में कुछ बादलाब देखने को मिल सकते है लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए कुछ दुविदा बढ़ गई है।
इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और डोमेस्टिक क्रिकेट के लेजेंड वसीम जाफर ने अभी बयान दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में जब रोहित वापसी करेंगे तब के एल राहुल को उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह बनानी होगी और वो उनके जगह खेलते हुए नज़र आ सकते है।
उन्होंने ईएसपीएन से बात करते हुए ये बयान दिया और कहा कि ” मेरी राय में केएल राहुल को बिना किसी संदेह के जाना होगा। एक बल्लेबाज के रूप में उनके पास काफी साधारण श्रृंखला थी। अगर रोहित शर्मा आते हैं तो केएल को रास्ता बनाना होगा।”
