कुछ महीनो पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुडी एक बड़ी खबर आई थी जहाँ बोर्ड ने चीफ सेलेक्टर चेतेन शर्मा समेत सभी सेलेक्टर को उनके पद से हटा दिया गया था और ये काफी बड़ी चीज थी क्यूंकि उनके ऊपर टीम के प्रदर्शन नहीं करने का इलज़ाम था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लगातार खराब और अजीब सिलेक्शन का उनके ऊपर इलज़ाम लगाया जा रहा था और इसी कारण ये बड़ा फैसला लिया गया था। टीम ने एशिया कप और टी20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी कारण बीसीसीआई ने कदम उठाया था।
वही अभी फिर से चीफ सिलेक्टर और सिलेक्टर के लिए अवेदन आने लगे है जहाँ करीब 60 लोगो ने आइल लिए आवेदन डाला है और देखने वाली बात होगी की कौन अगला चीफ सेलेक्टर बनता है और बाकी उनके टीम में कौन होता है। इसके लिए दिसम्बर के महीने में मीटिंग होने वाली है और जनवरी के महीने में इस बात की घोषणा होने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये खबर आ रही है की चेतन शर्मा को शार्टलिस्ट किया गया है और वो इंटरव्यू में शामिल होने वही उनके एक पुराने साथी भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले है। उनके सामने हालांकि एक शर्थ रखी गई है जहाँ उन्हें किसी और चीफ सिलेक्टर के अंदर काम करना होगा। बीसीसीआई ने एक कमिटी का चुनाव किया है जो सेलेक्टोरो का चुनाव करेंगे। इस कमिटी में अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे शामिल हैं।
