इंग्लैड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक जिनको आईपीएल में 13.25 करोड़ रुपए की राशि देकर खरीदा गया था अब आने वाली टी 20 लीग में नही खेलेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रुक जो की लगातर इंग्लैंड के लिए तीनो फॉर्मेट में खेल रहे है के वर्कलोड को कम करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया।
दरअसल हैरी ब्रुक जिनको आईपीएल मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की साउथ अफ्रीका टी 20 लीग वाली जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स की टीम के लिए नही खेल पाएंगे।
जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने हैरी ब्रुक को लगभग 1.02 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन अब वह साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में नही खेल पाएंगे। ऐसे में फैंस के लिए यह एक निराश कर देने वाली खबर है। हालांकि वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए जरूर खेलते हुए दिखेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस खबर के बारे में बताते हुए कहा की “हैरी ब्रूक इंग्लैड के लिएतीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में खेलने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा है। हमें कल रात फोन पर इसकी सूचना मिली है। अब उनकी जगह हमें एक रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी।”