आज सुबह क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ी चिंतित कर देने वाली खबर मिली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय नारसन बॉर्डर के पास एक भयानक हादशे का शिकार हो गए और उनको बहुत सी चोट आई है। ऋषभ पंत का इलाज अभी उत्तराखंड के मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
अब ऋषभ पंत की हालत स्थिर बताई जा रहीं है। आंतरिक रिपोर्टों की माने तो ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए उनके पास जा रहे थे और अकेले ही थे। ऋषभ पंत को रास्ते में अचानक से झपकी लग गई और इस कारण से उनकी कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। कार में पूरी तरह से आग लग गई और वह सीसा तोड़ कर कार से निकले। स्थानीय लोगो ने भी पंत की मदद की।
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सभी एक बार के दंग हो गए। साथ ही क्रिकेट जगत की महान हस्तियों और बहुत से भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने मिलकर ऋषभ पंत के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए संदेश भेजा और दुआ की।
My thoughts and prayers are with @RishabhPant17. Wishing you a speedy recovery and hope to see you back to doing what you do best. 🙏🏻
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 30, 2022
Wishing you a very speedy recovery @RishabhPant17. My prayers are with you.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2022
Thoughts and prayers with Rishabh Pant. Get well soon brother 🙏🙏 @RishabhPant17
— Litton Das (@LittonOfficial) December 30, 2022
My thoughts and prayers are with @RishabhPant17 and his family, wishing him a speedy recovery 🙏🏼
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) December 30, 2022
Praying for @RishabhPant17
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) December 30, 2022
वही अगर ऋषभ पंत के हेल्थ अपडेट की बात करे तो बीसीसीआई के द्वारा उनका हेल्थ अपडेट भी जारी किया गया। इसमें यह बताया गया की उनकी हालत स्थिर है और गंभीर चोट और फैक्चर नही हुआ है। उनके सर, घुटने, कमर और पैरो में चोटे लगी है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की वह 3 महीने में रिकवरी कर सकते है।
Thinking of @RishabhPant17. Hope you're on the mend and back on your feet soon 🙏
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 30, 2022