आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंतिम सीजन काफी खराब गया था जहाँ टीम ने अंक तालिका में अंतिम स्थान से दुसरे पर फिनिश किया था और ये एक खराब सीजन था क्यूंकि ऐसा सिर्फ 2 ही बार ही हुआ है जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाए थे।
हालांकि इसके बाद भी चेन्नई की टीम ने कुछ ख़ास बदलाब नहीं किए है और उन्होंने अपने पुराने खिलाडियों और कोच पर विश्वास जताया है और वो सेम ही टीम के साथ अगले सीजन में खेलते हुए नज़र आने वाले है। हालांकि खराब सीजन के बाद कोचो के ऊपर भी सवाल उठे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सीजन के नीलामी में चेन्नई ने कुछ अच्छे खिलाडियों को खरीदा है जहाँ उन्होंने बेन स्टोक्स के ऊपर काफी पैसे खर्च किए है जहाँ उन्हें 16.25 में खरीदा गया था वही इसी के साथ टीम ने काइल जेमिसन और अजिंक्य रहाणे को खरीदा है। वही इस बार चेन्नई के कोचिंग डिपार्टमेंट में 2 ऐसे भी मेंबर है जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला है।
- माइकल हस्सी
इस लिस्ट में पहला नाम माइकल हस्सी का है जिन्होंने 2014 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला था हालांकि उसके अलावा उन्होंने बाकी सीजन चेन्नई के लिए ही खेला है और वो अब चेन्नई सुपर किंग्स के बत्टिंग कोच भी है। उन्के समय में उन्हें मिस्टर क्रिकेट के रूप में जाना जाता था।
- ड्वेन ब्रावो
इस लिस्ट में दूसरा नाम ड्वेन ब्रावो का हैजिन्होंने इसी साल रिटायरमेंट लिया है और वही उसी के बाद उन्हें अब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना बोलिंग कोच बना दिया गया है। जहाँ सभी को ऐसा लगता है की वो चेन्नई के लिए ही खेलते आ रहे है जहाँ उन्होंने काफी समय तक खेला था लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआती साल में मुंबई के लिए खेला था।
