आज बिग बैश लीग के 22वे मुकाबले में एक हैरान कर देने वाला मुकाबला देखने को मिला जहां सिडनी थंडर की टीम ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चकित कर दिया। सिडनी थंडर की टीम ने आज के मुकाबले में मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली होबर्ट हरीकेंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और 228 रन बना डाले।
यह वही सिडनी थंडर की टीम है जो एडिलेड स्ट्राइकर के खिलाफ इस सीजन के 5वे मुकाबले में सिर्फ 15 रनो पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन आज इस टीम के बल्लेबाजों के द्वारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। सिडनी थंडर के लिए इस मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक रन बनाए।
एलेक्स हेल्स ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़ 77 रन बना डाले। इसके अलावा ओलिवर डेविस ने उनसे भी ज्यादा तूफानी पारी का नजारा देते हुए 32 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़ 65 रन बनाए। इसके अलावा मैथ्यू गिल्क्स ने भी 16 गेंदों में 33 रन बनाए।
इन पारियों से सिडनी थंडर ने अबतक इस लीग का दूसरा सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया और 229 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैथ्यू वेड की टीम होबर्ट हेरिकेंस के लिए अकेले कप्तान मैथ्यू वेड ने संघर्ष करते हुए 30 गेंदों में 2 चौक और 6 छक्के जड़ 67 रन बनाए। लेकिन उनकी टीम 166 रनो पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में फैंस ने सिडनी थंडर की तुलना आरसीबी से भी की।
