न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर गई हुई है जहां उनके बीच 2 टेस्ट और 3 ओडीआई मुकाबले खेले जाने है। सीरीज का पहला मुकाबला विवादित ढंग से ड्रॉ रहा। यह सभी मुकाबले कराची में आयोजित हो रहे है। पहले टेस्ट के अंतिम दिन खेल नतीजे की तरफ बढ़ रहा था पाकिस्तान ने 138 रनों लक्ष्य दिया और न्यूजीलैंड की टीम 61 रन बना लिए थे।
लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को वही रोकते हुए ड्रॉ कर दिया गया। इस मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और पत्रकारों से बातचीत की। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में यह देखा जा रहा है की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक रिर्पोटर पर भड़कते हुए गुस्से भरी आंखों से देखते हुए धमकी सी डी रहे हैं। दरअसल यह रिर्पोटर बाबर आजम को कहता है की “यह आपको कोई तरीका नहीं है, हम यहां सवाल के लिए इशारा कर रहे है और आप बिना हमारा जवाब दिए जा रहे है।”
इतने में कप्तान बाबर आजम जाते जाते रुके और उसकी तरफ गुस्से भरी आंखों से देखा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वही अगर बात करे तो पाकिस्तान का पीछले वर्ष अर्थात 2022 में टेस्ट में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा। पाकिस्तान अपने घर में भी एक भी टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल नहीं हुई।
babar made sure shoaib jutt realizes he's heard and ignored. pic.twitter.com/uR9SU2M8Zh
— کشف (@kashafudduja_) December 30, 2022
